50+Best Gulzar Shayari in Hindi

Gulzar Shayari in Hindi अपने आप में एक ऐसा एहसास है, जो दिल को छूने और जज्बातों को बयां करने की काबिलियत रखती है। गुलज़ार, हिंदी साहित्य और बॉलीवुड के मशहूर कवि, गीतकार और शायर हैं, जिनकी शायरी हर दिल को गहराई से छू जाती है।

अगर आप भी Gulzar Shayari in Hindi का अनुभव करना चाहते हैं, तो उनकी किताबें और लिखे हुए गाने पढ़ना या सुनना शुरू करें। यह शायरी आपके दिल को सुकून और जिंदगी को एक नई दिशा देगी।

Gulzar Shayari in Hindi

शिकायत और दुआ में जब एक ही शक्श हो
तो समझ लो इश्क करने की अदा आ गई तुम्हें….

Gulzar Shayari in Hindi

क्या बात है आज बड़े चुपचाप से बैठे हो
कोई बात दिल पर लगी है या दिल लगा बैठे हो …..

कहां पता था कि मोहब्बत ही हो जाएगी तुमसे
हमें तो बस तेरा मुस्कुराना अच्छा लगा था ……

कुछ रिश्तों में मुनाफा नहीं होता
पर ज़िंदगी को अमीर बना देती है ….

दुनियां में कोई किसी का हमदर्द नहीं होता
लाश को श्मशान में रख के अपने लोग ही पूछते हैं
जनाब और कितना वक्त लगेगा …….

Gulzar Shayari in Hindi

मैं तो चाहता हूं हमेशा मासूम बने रहना
ये जो ज़िंदगी है हमेशा समझदार किए जाती है

मिजाज में थोड़ी सख्ती जरूरी है साहब
लोग पी जाते अगर समंदर खारा नहीं होता ….

तस्वीर लेना भी ज़रूरी है जिंदगी में
आईना गुजरा हुआ वक्त नहीं बताया करते ……

Gulzar Shayari in Hindi

बेवजह ही तो नहीं होती मुलाकातें अनजानों से
कोई तो अधूरा रिश्ता पूरा होता होगा ……

न जाने कौन सी शिकायतों का हम शिकार हो गए
जितना दिल साफ रखा उतना गुनहगार हो गए ….,..

शाम से आँख में नमी सी है,
आज फिर आप की कमी सी है।

Gulzar Shayari in Hindi

दिल अगर है तो दर्द भी होगा,
इसका शायद कोई हल नहीं होगा।

हवा में गुम हो गए हैं ख़्वाब सारे,
चांद से मांगो तो खुशबू लौट आए।

पलक से पानी गिरा है,तो उसको गिरने दो,
कोई पुराना ख़्वाब पलकों से फिसल रहा होगा।

Gulzar Shayari in Hindi

अक्सर अकेलेपन से वही लोग गुजरते हैं,
जो खुद को हर हाल में सही साबित करते हैं।

आंसुओं से नमी ली है आँखों ने,
जो दिल में बसी है, वही बात करते हैं।

कौन कहता है हम झूठ नहीं बोलते,
एक बार खैरियत तो पूछ के देखो।

Gulzar Shayari in Hindi

वक़्त रहता नहीं कहीं टिक कर,
आदत इसकी भी इंसान जैसी है।

बहुत मुश्किल से करता हूँ तेरी यादों का कारोबार,
मुनाफा कम ही होता है मगर गुज़ारा हो ही जाता है।

Gulzar Shayari in Hindi

जिन्हें गुस्सा आता है वो लोग सच्चे होते हैं,
मैंने झूठों को अक्सर मुस्कुराते हुए देखा है।

आओ कुछ देरचुपके से मुस्कुरा लें,
ग़म की महफ़िल मेंखुशियों का बहाना बना लें।

कहां पूरी होती हैं दिल की बातें,
जो लोग खास होते हैंवो अधूरे ही रहते हैं।

Gulzar Shayari in Hindi

सांसों का टूट जाना तो बहुत छोटी बात है,
जहां अपने बदल जाएं,मौत तो तब होती है।

Gulzar Shayari in Hindi

उम्र जाया कर दी लोगों ने औरों के वजूद में नुक्स निकालते निकालते,
इतना खुद को तराशा होता तो फरिश्ते बन जाते।

फासले ऐसे भी होंगे यह कभी सोचा ना था,
सामने बैठा था मेरे और वो मेरा ना था।

Gulzar Shayari in Hindi

मेरे ख्वाबों में भीतुम्हारे सपने हैं,
दिल में तुम्हारी यादेंऔर सांसों में तुम्हारा नाम है।

वो उम्र भर कहते रहे तुम्हारे बिना जी नहीं सकते,
और जब हमनेयकीन कर लिया तोवो बदल गए।

Gulzar Shayari in Hindi

वो दिन भी क्या दिन थे जब हाथों में हाथ था,
अब तो बस दिलों में फासले हैं।

Gulzar Shayari in Hindi

इश्क़ की इंतिहा ये है कि तुम मुझे सजा दो
और मेरा दिल कहेकि वो तुम्हारा हक है।

चुपचाप गुज़ार देंगेतेरे बिना भी ये जिंदगी,
लोगों को सिखा देंगेकि मोहब्बत ऐसे भी होती है।

Gulzar Shayari in Hindi

हम तो सिर्फ इश्क़ की नज़रों से देखते हैं,
तुम्हें गुस्सा आता है तो और हसीन लगते हो।

कोई छुपा नहीं सकता,मोहब्बत का असर,
लोग आँखों से ही चोरी पकड़ लेते हैं।

साँस थमती है मगर ख़्वाब टूटते नहीं,
दिल वही करता हैजो दिमाग़ कहता नहीं।

लोग कहते हैं बदल गया हूँ मैं,
सच तो ये है कि ठहर गया हूँ मैं।

जिंदगी यूं ही किसी मोड़ पर लाती क्यों है,
अगर ये राह नहीं थी,तो दिखाती क्यों है।

जिंदगी सिर्फ मोहब्बत नहीं होती,
दोस्ती भी एक इबादत होती है।

तुझसे दूर रहने काकोई इरादा तो नहीं,
पर तू पास भीहो ये जरूरी तो नहीं।

ख़्वाबों के परिंदों को यूँ कैद मत कर,
खुले आसमान मेंउड़ने का हुनर देना।

हर बार ख्वाहिशें नहीं पूरी होतीं,
कभी-कभी खाली हाथही लौटना पड़ता है।

इश्क़ तो हर किसीको हसीन लगता है,
मगर दर्द उसकासिर्फ आशिक़ समझते हैं।

वक़्त और प्यार में अक्सर यही फर्क होता है,
वक़्त किसी का नहीं होता,प्यार हर किसी से नहीं होता।

Gulzar Shayari in Hindi

कभी-कभी खामोशी ही बेहतर होती है,
बातें दिल में ही रहें,तो सुकून देती हैं।

मोहब्बत का भी अजीब किस्सा है,
कभी कोई जीत जाता है,तो कोई हार जाता है।

Gulzar Shayari in Hindi

आदत हो गई है लोगों की बदलने की,
अब यकीन किसी परकरना मुश्किल है।

“मुझे मेरे अकेलेपन से अब प्यार हो गया,
क्योंकि लोग बदलते हैं,पर ये नहीं बदलता।

हम भी कमाल करते हैं,
उनकी यादों में डूब जाते हैं,
जो हमें भुला बैठे हैं।

लफ्ज़ अधूरे रह जाते हैं,
जब इश्क़ मुकम्मलनहीं होता।

हर किसी के चेहरे के पीछे एक कहानी होती है,
जिसे सुनने की फुर्सत किसी को नहीं।

दिल को थाम कर रखना,
ये अक्सर बगावत करता है,
जहाँ इसे नहीं जाना चाहिए,वहीं जाता है।

Gulzar Shayari in Hindi

कितनी अजीब बात है,
लोग याद तो आते हैं,
पर कभी पासनहीं आते।

वक़्त और प्यार में अक्सर यही फर्क होता है,
वक़्त किसी का नहीं होता,प्यार हर किसी से नहीं होता।

कभी-कभीखामोशी ही बेहतर होती है,
बातें दिल में ही रहें,तो सुकून देती हैं।

मोहब्बत का भी अजीबकिस्सा है,
कभी कोई जीत जाता है,तो कोई हार जाता है।

आदत हो गई है लोगों की बदलने की,
अब यकीन किसी परकरना मुश्किल है।

“मुझे मेरे अकेलेपन से अब प्यार हो गया,
क्योंकि लोग बदलते हैं,पर ये नहीं बदलता।

हम भी कमाल करते हैं,
उनकी यादों में डूब जाते हैं,
जो हमें भुला बैठे हैं।

लफ्ज़ अधूरे रह जाते हैं,
जब इश्क़ मुकम्मलनहीं होता।

हर किसी के चेहरे के पीछे एक कहानी होती है,
जिसे सुनने की फुर्सत किसी को नहीं।

दिल को थाम कर रखना,
ये अक्सर बगावत करता है,
जहाँ इसे नहीं जाना चाहिए,वहीं जाता है।

Gulzar Shayari in Hindi

कितनी अजीब बात है,
लोग याद तो आते हैं,
पर कभी पासनहीं आते।

खुद से बातें करना सीख लिया है,
अब किसी और से उम्मीद नहीं।

दिल तोड़ने वाले कभी खुश नहीं रहते,
क्योंकि वो किसी और का खुशहाल सपना चुराते हैं।

Gulzar Shayari in Hindi

मुस्कुराहट के पीछे कितना दर्द है,
यह सिर्फ वही जानता है जिसने उसे सहा है।

Gulzar Shayari in Hindi

खुश रहो तो लोग जलते हैं,
दुखी रहो तो लोग सवाल करते हैं।

फासले कभी रिश्तों को तोड़ नहीं सकते,
अगर दिल में जगह हो।

Gulzar Shayari in Hindi aap sabhi ke dil tak gya hoga ye umeed hai mujhe …..

Agar aap sabhi ko Gulzar Shayari in Hindi pasand aaya to support krne ke liye content share kre….

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *